facebook page par video kaise upload kare – सही तरीका [ 2023 ] | GAMES CONSOLE

दोस्तों आज कि इस पोस्ट के अंदर हम लोग जानने वाले हैं कि facebook page par video kaise upload kare वीडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या है वीडियो तो सभी बंदे अपलोड करते हैं लेकिन आपको मैं कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसको फॉलो करने के बाद आप लोग जब फेसबुक पर वीडियो अपलोड करोगे तो आप का वीडियो वायरल होने का काफी ज्यादा चांस बढ़ जाएगा तो हम आज इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे कि आप लोग फेसबुक पेज पर वीडियो को अपलोड कैसे कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से तो चलिए जानते हैं

तो दोस्तों फेसबुक एक काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लोग वीडियो अपलोड करके काफी सारा रुपया earn कर सकते हो अगर आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप लोगों ने फेसबुक पेज बना लिया होगा अगर आप लोगों ने अभी तक फेसबुक पेज को नहीं बनाया है तो आपको नीचे Click here का ऑप्शन मिल रहा होगा आप लोग चाहो तो Click here वाले ऑप्शन पर Click करके पढ़ सकते हो कि फेसबुक पेज को कैसे बनाते हैं

 

Facebook page कैसे बनाएं ( Click here )

खैर छोड़ो हम लोग अपने टॉपिक पर आते हैं फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या दोस्तों आप लोग फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करना होगा कई सारे लोग क्या करते हैं फेसबुक ऐप पर ही वीडियो को अपलोड करना स्टार्ट कर देते हैं लेकिन यह गलत तरीका है अगर आप लोग फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो अपलोड करोगे तो आपका वीडियो वायरल नहीं होगा आपको वीडियो वायरल करने के लिए फेसबुक पेज बनाना पड़ेगा फेसबुक पेज बनाने के बाद उसके अंदर आपको वीडियो अपलोड करना होगा फिर आपका वीडियो काफी ज्यादा वायरल होना स्टार्ट हो जाएगा तो चलिए जानते हैं कि फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कैसे कर सकते हैं

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और आप उससे वीडियो अपलोड करना चाहते हैं फेसबुक पर तो मैं आपको बता दूं आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है और प्ले स्टोर से एक Creator studio नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है यह एप्लीकेशन फेसबुक का ही है जिस टाइप से यूट्यूब चैनल को पूरा डैशबोर्ड आपको यूट्यूब स्टूडियो में देखने को मिल जाता है उसी टाइप से फेसबुक का सब कुछ आपको Creator studio के अंदर देखने को मिल जाएगा आपको क्या करना है सबसे पहले Creator studio को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करके आप लोग बड़ी आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं

Creator Studio kya hai

Creator studio फेसबुक का ही एक ऐप है जिसमें आप लोग अपने फेसबुक पेज को ऐड करके उसका Analytics जान सकते हो साथी फेसबुक पेज का वीडियो को अपलोड भी वहां से कर सकते हो जैसे कि आप लोगों को पता होगा अगर आप लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते होंगे तो आपको पता होगा यूट्यूब का एक एप्लीकेशन है YT studio के नाम से जिसमें आप लोग अपना वीडियो के thumbnail Title discussion ये सब कुछ वहां से Change कर सकते हो Same उसी प्रकार से फेसबुक पेज का भी एक studio है जिसका नाम Creator studio है Creator studio को डाउनलोड करने के लिए आप लोगों को प्ले स्टोर के अंदर सर्च करना है Creator studio आप लोगों को वह मिल जाएगा और आप लोग इसको बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और Creator studio की मदद से आप लोग अपने फेसबुक पेज का सब कुछ जान सकते हो साथ ही अपने वीडियो का thumbnail Title discussion यह सब कुछ चेंज कर सकते हो साथ ही वीडियो में कितने बंदे कमेंट किए हैं कितना View आया है यह भी आप लोग जान सकते हो Creator studio की मदद से

Creator Studio Download kaise karen

Creator Studio Download करने के लिए नीचे click to download का ऑप्शन मिल रहा है उस पर क्लिक करके आप लोग सीधे डाउनलोड कर सकती हो वह भी सीधे प्ले स्टोर से

अगर आप लोग अपने फोन से Creator Studio को डाउनलोड करना चाहते हो तो कैसे कर सकते हो चलिए जानते हैं सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर जो प्ले स्टोर एप्लीकेशन है उसको ओपन कर लेना है प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको ऊपर में सर्च का ऑप्शन मिलता होगा आपको उसमें सर्च करना है Creator Studio जैसे आप लोग सर्च करोगे फास्ट में आपको एक ऐप दिखेगा उस ऐप पर क्लिक करके उसको इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल होते हैं यह अब आपके फोन के अंदर आ जाएगा इसी टाइप से आप लोग इसको डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो

 

 

facebook page par video kaise upload kare

फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करने से पहले आप लोगों को Creator Studio को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आपको Creator Studio को ओपन कर लेना है ओपन करने के बादव आप लोगों को फेसबुक पेज साइनिंग कर लेना है साइनिंग करने के बाद आपको साइड में पेन्सिल टाइप का एक आइकन मिलेगा उस पर क्लिक करना है

क्लिक करते ही आपको नीचे काफी सारा ऑप्शन आ जाएगा आपको जिससे कैटेगरी में वीडियो को अपलोड करना है वह कैटेगरी सिलेक्ट कर लो

अब आपको जिस भी वीडियो को अपलोड करना होगा इस वीडियो को सिलेक्ट कर लेना है

वीडियो सिलेक्ट करने के बाद अब आपको इसमें टाइटल डिस्कशन थम्मिल यह तीन चीज को लगाना है लेकिन आपका वीडियो जिस केटेगरी में होगा उसी टाइप का आप लोग टाइटल डिसिशन खलील लगा देना

जब आप लोग टाइटल दूसरे संस्थान मेल तीनों चीज को लगा दोगे तब जाकर आप लोगों को नीचे एक पब्लिक का ऑप्शन मिलेगा सिंपल से आपको पब्लिक पर क्लिक कर देना है

 

इतना करते ही आपका वीडियो पब्लिक होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ समय के बाद आप का वीडियो फेसबुक पेज पर पब्लिक हो जाएगा

तो इस टाइप से आप लोग फेसबुक पेज पर वीडियो को अपलोड कर सकते हो तो आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी आप लोग कमेंट जरुर से करना साथ ही अगर आपको कोई पर भी दिक्कत हो रहा होगा तो कमेंट करके जरूर से बताना मैं आपको पूरी कोशिश करूंगा अच्छे से समझाने के लिए

Leave a Comment