हेलो दोस्तों आज हम लोग जाने वाले हैं UPI के बारे में अगर आप लोग नेट बैंकिंग USE करते हो तो आप लोगो ने कहीं ना कहीं UPI का नाम सुना होगा और आप लोग भी जानना चाहते हो आखिर UPI क्या होता है साथ ही UPI के अंदर 1 दिन में कितना का LIMIT होता है यह हम आज जानने वाले हैं UPI क्या होता है साथ ही 1 दिन में कितना रूपया भेज सकते है
UPI क्या है |
UPI का पूरा नाम है Unified Payments Interface है आप लोग UPI की मदद से आप कहीं भी किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में रूपया भेज सकते हैं चाहे वह आपका दोस्त हो या फिर आपका रिश्तेदार हो या फिर किसी भी दुकान में पेमेंट करना हो आप लोग UPI की मदद से कर सकते हैं यूपीआई की मदद से आप लोग कोई भी पेमेंट कर सकते हैं जेसे कि आप लोग कोई भी ऑनलाइन सामान खरीदते हो तो आप लोग UPI की मदद से पेमेंट कर सकते है या फिर आप लोग बाजार जा कर कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो आप लोग वहां पर भी UPI का इस्तेमाल कर सकते है
Taxi का भाडा, मूवी ticket के पैसे, airline ticket के पैसे, मोबाइल recharge और DTH recharge ये सभी तरह के payment आप UPI से कर सकते हैं और ये बिलकुल तेज़ी से और तुरंत आपके सामने ही आपके bank account से सामने वाले के bank account में पैसे transfer हो जायेंगे.
UPI की मदद से भी आप अपने एक bank account से सामने वाले के अलग bank के account में पैसे भेज सकते हैं.
आप लोग यूपीआई की मदद से किसी भी बैंक के अंदर रुपया ट्रांसफर कर सकते हो साथी आप लोग यूपीआई की मदद से ऑनलाइन सलमान का पेमेंट यूपीआई से कर सकते हैं यूपीआई के अंदर आप लोग कोई भी बैंक को ऐड कर सकते हो बस आपके पास एटीएम होना चाहिए
UPI से 1 दिन में कितना रुपया भेज सकते हैं
आप लोग UPI की मदद से 1 दिन में 100000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जब आप लोग 100000 का ट्रांजैक्शन कर लोगे तो आप अगर और ट्रांजिशन करना चाहोगे तो आप लोग नहीं कर पाओगे अगर आप फिर भी करने के लिए जाओगे तो आप लोग को UPI लिमिट का प्रॉब्लम देखने को मिल जाएगा