हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं DNS क्या है और DNS काम कैसे करता है अगर आपको भी नहीं पता कि यह DNS क्या होता है और यह काम कैसे करता है तो आज किस पोस्ट में हम लोग DNS के बारे में ही बात करने वाले हैं इसका आपको फुल डिटेल के साथ आप सभी को हम बताएंगे तो इसलिए इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़ना ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके
DNS क्या है ( WHAT IS DNS )
DNS का पूरा नाम Domain Name System है और DNS इंटरनेट की फोनबुक है DNS का काम IP address को परिवर्तित करना होता है जब हम किसी भी Domain name को Web Browse ब्राउज़र में टाइप करते हैं तो यह DNS उसका IP address में कनेक्ट करता है इसी प्रकार किसी भी नेटवर्क में किसी भी कंप्यूटर एवं होस्ट नेम को ये IP address में Convert करता है यह इसलिए होता है कि हम ip address की तुलना में हम नाम को आसानी से याद रख सके
उदाहरण के तौर पर जब हम किसी भी ब्राउज़र में सर्च करते हैं www.example.com तो DNS इसको 198.15.45.18 मैं या फिर किसी प्रकार के valid IP address में Change कर देता है IP to Name and Name to IP.
DNS कैसे काम करता है? ( how To works DNS )
DNS system IP address को मानव भाषा में ट्रांसलेट करता है आईपी एड्रेस नंबर पर आधारित है
DNS system number को मानव भाषा में परिवर्तित करता है ताकि वेब ब्राउजिंग करते वक्त उपयोगकर्ता डोमेन नेम यानी की वेबसाइट का नाम लिखकर ब्राउज़िंग या सर्फिंग कर सके
Private DNS Use In Mobile In Hindi
तो दोस्तों अगर आप लोग भी अपने फोन के अंदर प्राइवेट डीएनएस यूज़ करना चाहते हैं तो आप लोग कैसे कर सकते हैं चलिए जानते हैं
How to use Smartphone New Private DNS Setting
आप लोग भी Private DNS को यूज करना चाहते हैं तो जो तरीका हम बताएंगे उसको यूज करके आप लोग प्राइवेट डीएनएच को यूज कर सकते हैं यह डीएनएच आपके फोन के अंदर होता है तो चली जो तरीका आपको बताते हैं उसको फॉलो करके आप लोग प्राइवेट डीएनएच को यूज कर सकते हो
प्राइवेट डीएनए यूज करने से पहले आप लोगों को नीचे जो GET DNS CODE का ऑप्शन मिल रहा है उस पर क्लिक करके आपको प्राइवेट डीएनएच के कोर्ट को कॉपी कर लेना है
कॉपी करने के बाद
- सबसे पहले आप लोग अपने फोन के सेटिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है
- सेटिंग वाले ऑप्शन में जाने के बाद आप लोगों को सर्च करना है Private DNS
- उसके बाद आपको Private DNS को ओपन करना है
- ओपन होते ही आपको Private DNS hostname उस पर क्लिक करना है
- नीचे आपको एक कोड डालने का ऑप्शन मिल रहा है
- आप लोगों ने जो कोर्ट को कॉपी किया है उस कोड को यहां पर पेस्ट कर देना है
यह करते ही आपके फोन में डीएनए एक्टिवेट हो जाएगा और इस टाइप से अपलोड डीएनएच का यूज कर सकते हैं
20